Uttarakhand static GK in Hindi (One Liner) – उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक काल के महत्वपूर्ण वन लाइनर हिन्दी में सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए (Uttarakhand static GK in Hindi)
उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक काल के महत्वपूर्ण वन लाइनर हिन्दी में – I
भारतीय भूगोल विद्या के विद्वान ऋषियों द्वारा हिमालय को कितने खण्डों में बांटा गया है- 05
मानसखण्ड का विस्तार कितना माना गया है – नन्दापर्वत से कालगिरि तक
गढ़राजवंश महाकाव्य किसकी रचना है- मोलाराम
गढ़राजवंश महाकाव्य में किसका उल्लेख मिलता है- गढ़वाल, गढ़वार, कुमाऊँ, कूर्मांचल, चंपावती, सलाण, हरिद्वार, श्रीनगर
हिमालय का उल्लेख किस अभिलेख में मिलता है- बाड़ाहाट-उत्तराकाशी त्रिशूल लेख
पांडुकेश्वर ताम्रपत्र में किसका उल्लेख किया गया है- कार्तिकेयपुर
’उत्तराखण्ड रहस्य’ काव्य किसके द्वारा रचित है- शालिग्राम वैष्णव द्वारा 1923 में
वसुधारा काव्य – गोविन्द प्रसाद नौटियाल
कनकवंश काव्य – बाणभट्ट
पौराणिक इतिहास में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता है- केदारखण्ड
सर्वप्रथम गढ़वाल के समस्त गढ़ों पर विजय प्राप्त करने वाला शासक जिसे गढ़पाल भी कहा गया है- अजयपाल
गढ़वाल राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी- पंवार वंश के राजा अजयपाल
मानसखण्ड में कूर्मांचल किसे कहा गया है- कुमाऊँ
मानोदय काव्य जिसमें कूर्मांचल शब्द का उल्लेख मिलता है, के रचयिता कौन है- डा. शिवप्रसाद डबराल
उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस वेद में मिलता है- ऋग्वेद
दुष्यन्त और शकुंतला का प्रेम प्रसंग किस स्थान से जुड़ा है- कण्वाश्रम
कण्वाश्रम किस नदी के तट पर स्थित है- मालिनी नदी के तट पर
यक्षों के निवास स्थान की पुष्टि किस स्थान से होती है- अल्मोड़ा के जाखन देवी मंदिर
बीनाग या बेनीनाग मंदिर कहां स्थित है- पिथौरागढ़
नारद गुफा कहां स्थित है- बद्रीनाथ के समीप
सभ्य मानव का मूल स्थान पुस्तक के रचयिता कौन है- हरिराम धस्माना
अष्टाध्यायी ग्रंथ के रचयिता कौन है- पाणिनि
कुणिंद नरेश किस धर्म के अनुयायी थे- बौद्ध धर्म
कत्यूरी राज्य की राजधानी कहां पर थी- कार्तिकेयपुर (जोशीमठ)
कार्तिकेयपुर (जोशीमठ) के बाद कत्यूरी शासकों ने राजधानी कहां स्थापित की- बैजनाथ
आदि शंकाराचार्य जी केदारनाथ कब पहुँचे- सन् 820 ई. में
देहरादून की प्रसिद्ध ’राजपुर कैनाल’ का निर्माण किसने करवाया था- रानी कर्णावती
सुलेमान शिकोह ने किसके शासनकाल में उत्तराखण्ड में शरण ले थी- पृथ्वीपतिशाह
ललितशाह की मृत्यु कब हुई- सन् 1780 ई. में
गढ़वाल नरेश प्रद्युम्नशाह कब वीरगति को प्राप्त हुए- 14 मई 1804 ई., खुड़बुड़ा मोहल्ले में गोरखों के साथ
अंग्रेजों ने अल्मोड़ा पर अधिकार कब किया – सन् 1815
पंवार वंश का अंतिम शासक कौन था- मानवेन्द्रशाह
कुमाऊँ मंे चंद वंश का प्रथम शासक राजा कौन थे- सोमचंद (सन् 700 ई.)
राजबुंगा किले का निर्माण किसने करवाया- सोमचंद
उत्तराखण्ड पर राज करने वाली प्रथम शक्ति किसे माना गया है- कुणिन्द जाति
’बाड़वाला यज्ञ-वेदिका का निर्माण किसने करवाया था- शीलवर्मन
कुमाऊँ में गारेखा शासन कब स्थापित हुआ- 1790 में
कुमाऊँ का प्रथम कमिश्नर कौन था- ई. गार्डनर
चंद वंश का अन्तिम शासक कौन था- महेन्द्र चंद
कत्यूरी राजवंश का संस्थापक कौन था- बसंतदेव
कुमाऊँ का मुहम्मद तुगलक किसे कहा जाता है- देवीचंद
संगौली की संधि कब हुई थी- 1815 ई. में
पंवार शासकों की अन्तिम राजधानी कहां थी- चांदपुरगढ़ी
उत्तराखण्ड के पंवार वंश का अन्तिम शासक कौन था- मानवेन्द्र शाह
स्कन्द पुराण में गढवाल क्षेत्र का वर्णन किस खण्ड के अन्तर्गत आता है- केदारखण्ड
कालसी अभिलेख किस वंश से सम्बधित है- मौर्य
अल्मोड़ा के खगमरे किले का निर्माण किसने करवाया था – राजा भीमचन्द
उत्तराखण्ड में किस शासन को स्वर्ण युग कहा जाता है- कत्यूरी साम्राज्य