28 February 2023 Current Affairs

Please Follow and Subscribe

28 February 2023 Current Affairs के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन

22वां विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएसडीएस) 22-24 फरवरी 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। यह मुख्यतः  एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टीईआरआईका प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। 

  • थीम: सामूहिक कार्रवाई के लिए सतत विकास और जलवायु लचीलापन को मुख्यधारा में लाना।
  • शिखर सम्मेलन TERI का वार्षिक प्रमुख बहु-हितधारक कार्यक्रम है और वैश्विक दक्षिण में इस तरह के पैमाने का एकमात्र स्वतंत्र रूप से आयोजित कार्यक्रम है जो विश्व के नेताओं, विचारकों, वैज्ञानिकों, उद्योग और सरकार के प्रतिनिधियों को ग्रह के स्वास्थ्य के लिए दीर्घकालिक समाधानों की दिशा में काम करने के लिए एक साथ लाता है।
  • डब्ल्यूएसडीएस 2023 में अन्य हाइलाइट्स में सीओपी28, महिला नेतृत्व, सीईओ फोरम, यूथ प्लेनरी और जी20 नेतृत्व पर उच्च स्तरीय सत्र आयोजित किए गए।

टेरी (TERI):

  • द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टीईआरआई) अनुसंधान, नीति, परामर्श और कार्यान्वयन में विशेषज्ञता के साथ एक स्वतंत्र थिंक-टैंक, बहु-आयामी संगठन है।
  • स्थापना – 1974 
  • मुख्यालय – नई दिल्ली।
  • इसे पहले टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट के नाम से जाना जाता था। 2003 में ऊर्जा और संसाधन संस्थान का नाम दिया गया था।

सतत विकास:

  • सतत विकास लक्ष्यों (SDGs), जिन्हें वैश्विक लक्ष्यों के रूप में भी जाना जाता है, को 2015 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा गरीबी को समाप्त करने, ग्रह की रक्षा करने और 2030 तक सभी लोगों को शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक सार्वभौमिक आह्वान के रूप में अपनाया गया था।
28 February 2023 Current Affairs

डीएमआरसी ‘वर्चुअल शॉपिंग एप’ आरंभ करने की योजना

पोरेशन (डीएमआरसीशीघ्र ही अपने यात्रियों के लिए देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप आरंभ करने जा रही है, जिससे यात्री अपनी यात्रा के दौरान शॉपिंग कर सकते हैं और गंतव्य स्टेशनों पर आर्डर किया सामान की डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

  • इस ‘मोमेंटम 2.0, को एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जिसमें एप्लिकेशन अपने यूजर्स को कस्टम मेड सेवाओं जैसे लास्ट माइल कनेक्टिविटी विकल्प, शॉपिंग विकल्पों की एक लंबी सीरीज और शीघ्र तथा सुरक्षित डिलीवरी के लिए डिजिटल लॉकर तक तात्कालिक और सीधी सुविधाएं प्रदान करेगा। 
  • इसके साथ ही ऐप में दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज और अन्य उपयोगों के साथ स्मार्ट भुगतान जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
  • इसके अतिरिक्त यह ऐप यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड को कहीं से भी शीघ्र रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान करेगा। ऐप में इनबिल्ट स्मार्ट कार्ड के लिए ऑटो-टॉप-अप सुविधा है।

हैदराबाद में पशुपालन और डायरी पर ‘ग्रैंड स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’

केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा हैदराबाद में पशुधन, डेयरी और पशुपालन क्षेत्रों में वर्तमान और उभरते स्टार्टअप्स के लिए 28 फरवरी, 2023 को एक ‘ग्रैंड स्टार्टअप कॉन्क्लेव‘ का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने किया।

  • सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, तेलंगाना सरकार और उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से पशुधन, डेयरी और पशुपालन क्षेत्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा देना है।
  • यह सम्मेलन, अपने विचारों और नेटवर्क को साझा करने के लिए उद्यमियों, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, स्टार्टअप इंडिया, सीआईआई और तेलंगाना के पशुपालन विभाग की साझेदारी में किया गया। 

एक रन से टेस्ट मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज के बाद दूसरी टीम बनी न्यूजीलैंड

टिम साउदी के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 1 रन से हराकर एक कृतिमान स्थापित किया है।

  • न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रन से मैच जीतने वाले विश्व की दूसरी टीम बन गई है। इससे पूर्व 1993 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एडिलेड में 1 रन से जीत दर्ज कर यह रिकॉर्ड बनाया था।
  • इस उपलब्धि के साथ ही न्यूजीलैंड फॉलो ऑन लेकर टेस्ट मैच जीतने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है।
  • इंग्लैंड ने यह काम 2 बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था, जबकि भारत ने 2011 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर फॉलो ऑन लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

प्रधानमंत्री ने किया शिवमोग्गा हवाई अड्डे का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 फरवरी 2023 को कर्नाटक के शिवमोग्गा में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के साथ नवनिर्मित शिवमोग्गा हवाई अड्डे का शुभारंभ किया।

  • प्रधानमंत्री, दो रेल परियोजनाओं, शिवमोग्गाशिकारीपुरारानेबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगरु रेलवे कोचिंग डिपो और 215 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई सड़क विकास परियोजना की आधारशिला भी रखी। 
  • प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से अधिक लागत की बहु-ग्राम योजनाओं का लोकार्पण और शिवमोग्गा शहर में 895 करोड़ रुपये से अधिक की 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का भुभारंभ भी किया।

शिवमोग्गा हवाई अड्डा

  • शिवमोग्गा हवाई अड्डा लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।
  • इस हवाई अड्डे का यात्री टर्मिनल भवन 4340 वर्ग मीटर में फैला हुआ है जो प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभाल सकने में सक्षम है।
  • पूरे देश में वर्ष 2014 तक मात्र 74 हवाई अड्डे थे, वहीं आज शिवमोग्गा एयरपोर्ट के उद्घाटन के उपरांत हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी (148) हो गई है।
  • शिवमोग्गा हवाई अड्डे को कमल के फूल की तरह तैयार किया गया है और इसे 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम छठी बार प्राप्त की टी20 विश्व कप का खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों  से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया है।

  • यह आईसीसी महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का आठवां संस्करण था, जिसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी 2023 तक किया गया।
  • महिला टी20 विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबला का आयोजन मेजवान दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में किया गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया जीत हुई। 
  • ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का यह सातवां टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबला था। 
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और अब 2023 में चैंपियन बन चुकी है।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप में खिताबी हैट्रिक लगाई है। पुरुष या महिला क्रिकेट मिलाकर पहली बार किसी टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में दूसरी बार खिताबी हैट्रिक लगाई है।
  • ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट‘ का पुरस्कार दी गई।  

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : 28 फरवरी

प्रति वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत के महान भौतिक वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन के सम्मान में मनाया जाता है। 

दिवस का थीम

  •  केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वर्ष 2023 के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य विषय ‘वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान’ घोषित किया गया है। 
  • यह थीम भारत की उभरती वैश्विक भूमिका और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में बढ़ती पहुंच को प्रदर्शित करता है।

उद्देश्य:

  • वैज्ञानिक सोच के साथ लोगों में वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देकर एक सकारात्मक वैज्ञानिक अनुसन्धान संस्कृति का निर्माण करना है।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुरुआत

  • 28 फरवरी 1987 से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
  • देश के भौतिकी वैज्ञानिकों में से एक सीवी रमन द्वारा प्रचलित ‘रमन इफेक्ट’ की खोज की पुष्टि 28 फरवरी 1928 के दिन ही दिन की गयी थी, जिसके दो वर्ष पश्चात 1930 में उन्हें इस खोज के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया था।
  • इसी उपलब्धि को मनाने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी) द्वारा 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाए जाने की सलाह दी थी।
  • विश्व विज्ञान दिवस 10 नवंबर को मनाया जाता है; विश्व विज्ञान दिवस 2022 की थीम: सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान

उत्तराखण्ड की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स व उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान

उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान के लिए सब्क्राइब करें – UTTARAKHAND GK STUDY YOUTUBE CHANNEL


Please Follow and Subscribe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *