21 June 2022: Current Affairs

Please Follow and Subscribe

21 June 2022- Current Affairs : आगामी सभी परीक्षायें जिनमें कि प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते है, उन सभी परीक्षाओं के लिये इस पोस्ट ’21 June 2022- Current Affairs’ के माध्यम से महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाया जा रहा है। (21 June 2022- Current Affairs)

20 जून को मनाया गया विश्व शरणार्थी दिवस

प्रतिवर्ष 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है। विश्व शरणार्थी दिवस 2022 की थीम ’जो भी कहीं भी और जब भी मौजूद हो उसे सुरक्षा मांगने का अधिकार है।

भारत ने स्कूली शिक्षा में आईसीटी (ICT) के इस्तेमाल का जीता यूनेस्को का अवॉर्ड

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विशेष रुप से कोविड-19 महामारी के दौरान पीएम ई-विद्या नामक पहल को आईसीटी का उपयोग करने के लिये यूनेस्को की मान्यता प्रदान की गयी है।
  • स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय परिषद की इकाई ’केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान’ को शिक्षा में आईसीटी के उपयोग के लिए वर्ष 2021 के यूनेस्को के ’किंग हमद बिन अल-खलीफा पुरस्कार’ से नवाजा गया।
पीएम ई-विद्या

17 मई 2020, को शिक्षा मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रुप में पीएम ई-विद्या की शुरूआत के गई थी, जो डिजिटल/ऑनलाइन/ऑन-एयर शिक्षा से संम्बधित की सभी प्रयासों को एकीकृत करता है ताकि बच्चों को प्रौद्योगिकी का उपयोग करके शिक्षा प्रदान करने और सीखने के नुकसान को कम करने के लिए मल्टी-मोड एक्सेस को सक्षम किया जा सके।

नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में पूरे दुनिया में भारत तीसरे स्थान पर

  • हाल ही में ’’21वीं सदी के लिये अक्षय ऊर्जा नीति नेटवर्क’ ने ’नवीनीकरणीय वैश्विक स्थिति रिपोर्ट 2022’ जारी की है। यह रिपोर्ट अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में हुई प्रगति का दस्तावेजीकरण करती है।
  • यह स्थानीय ऊर्जा उत्पादन और मूल्य श्रृंखलाओं के माध्यम से अधिक विविध तथा समावेशी ऊर्जा शासन प्राप्त करने की क्षमता सहित नवीकरणीय- आधारित अर्थव्यवस्था एवं समाज द्वारा वहन किये गये अवसरों पर प्रकाश डालती है।
  • भारत वर्ष 2021 में चीन और रूस के बाद अक्षय ऊर्जा प्रतिष्ठानों में तीसरे स्थान पर है।

चीन ने तीसरे विमानवाहक पोत ’फुजियान’ को किया लॉन्च

हाल ही में चीन ने हिन्दमहासागर क्षेत्र में अपनी नौसेना की सीमा का विस्तार करने के लिए ’फुजियान’ नाम से अपना तीसरा विमानवाहक पोत लॉन्च किया है। यह विमानवाहक पोत सबसे उन्नत और पहला ’पूरी तरह से घरेलू रूप से निर्मित’ नौसैनिक पोत है।
इसे शंघाई के जियांगन शिपयार्ड में एक संक्षिप्त डिजाइन और निर्मित कैटापल्ट विमानवाहक पोत है।

भारतीय महिला सैनिकों ने मंगोलिया में चार दिवसीय ’महिला शांति और सुरक्षा सेमीनार’ में लिया भाग

हाल ही में भारतीय महिला सैनिकों ने मंगालिया के उलनबटोर में चार दिवसीय ’महिला शांति और सुरक्षा सेमीनार’ में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत 16 जून 2022, को हुई थी और इसे मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना खुरेलसुख के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

नोंगखिल्लेम वन्यजीव अभयारण्य में वैम्बू ड्वेंलिंग बैट की एक नई प्रजाति की खोज की गई

  • हाल ही में वैज्ञानिकों ने मेघालय स्थित नोंगखिल्लेम वन्यजीव अभयारण्य के पास वैम्बू ड्वेंलिग बैट की एक नई प्रजाति की खोज की है। बैम्बू ड्वेलिंग बैट की नई प्रजाति का नाम ग्लिस्क्रोपस मेघलायनस रखा गया है।
  • बैम्बू ड्वेलिंग बैट एक विशेष प्रकार के बैटस/चमगादड़ होते हैं जो बाँस के इंटर्नोड्स के रहत हैं तथा जिसमें जो उन्हें विशेष रुपात्मक लक्षण विद्यमान होते हैं जो उन्हें माँस के पौधे के अंदर रहने हेतु अनुकूल होने में मदद करते हैं।

हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा किया गया घोषित

कतर के हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लगातार दूसरे वर्ष विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा घोषित किया गया है। यह घोषण के फ्रांस के पेरिस में पैंसेजर टर्मिनल एक्सपो में आयोजित स्काईट्रक्स 2022 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में हुई।

2022 के लिए दुनिया के शीर्ष हवाई अड्डे में टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को द्वितीय तथा सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वर्ल्ड एयरपोर्ट अर्वाड्स

विश्व हवाई अड्डा, पुरस्कार हवाई अड्डा उद्योग के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं, जिन्हें सबसे बड़े, वार्षिक वैश्विक हवाई अड्डा ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में ग्राहकों को द्वारा वोट दिया जाता है।

2026 फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका मैक्सिको और कनाडा में होगा आयोजित

2026 फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा मिलकर आयोजित करेंगे। फीफा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि तीन देशों को वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है। दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था फीफा ने हाल ही में वर्ल्ड कप के अगले संस्करण के लिए 16 मेजबान शहरों की घोषणा की है।

आज दुनिया भर में मनाया जाएगा 8वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

  • 21 जून, 2022 को दुनियाभरत में 8वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। साल 2022 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग है। 21 जून 2022 को भारत में कर्नाटक का मैसूर राज्य कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।
  • भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अुनसार, ग्रीष्म संक्राति के बाद सूय दक्षिणायन हो जाता है, जिसके बाद 21 जून वर्ष का सबसे बड़ा दिन माना जाता है।
21 जून को ही क्यों मनाया जाता है ’विश्व योग दिवस’
  • 21 जून को सूर्य कुछ शीघ्र उगता है तथा देर से डूबता है। भारतीय परंपरा में दक्षिणायन के समय को आध्यात्मिक विद्या प्राप्त करने के लिये बेहद अनुकूल समय माना जाता है।
  • वर्ष 2014 में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र के उद्घाटन के दौरान भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया गया था। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर, 2014 में एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में घोषित किया।

Please Follow and Subscribe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *