15 September 2022 Current Affairs

Please Follow and Subscribe

15 September 2022 Current Affairs – उत्तराखण्ड की UKSSSC/UKPCS द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं तथा देश की सभी परीक्षाओं में जिनमें करेंट अफेयर्स (15 September 2022 Current Affairs ) से सम्बधित प्रश्न पूछे जाते हैं उन सभी परीक्षाओं के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स (15 September 2022 Current Affairs ) हिन्दी में सभी के लिये। तो पढ़िये “15 September 2022 Current Affairs ”तथा तैयारी कीजिए इस पोस्ट के माध्यम से-

आई एन एस सतपुड़ा और P8 आई समुद्री गश्ती विमान बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास का काकडू में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंचे

हाल ही में भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और P8I समुद्री गश्ती विमान ‘बहुराष्ट्रीय अभ्यास काकाडू 2022 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंचे। यह अभ्यास रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेगी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बंदरगाह और समुद्र दोनों में 2 सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास में 14 नौ सेनाओं के जहाज एवं समुद्री विमान शामिल होंगे। इस अभ्यास के बंदरगाह चरण के दौरान इस पोत के चालक दल भाग लेने वाली नौसेनाओं के साथ परिचालन संबंधी योजना के बारे में संवाद और खेल गतिविधियों में सलंग्न होंगे।

INS सतपुड़ा

आईएनएस सतपुड़ा 187 रूप से डिजाइन और निर्मित 6000 टन निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है जो हवा, सतह और पानी के नीचे विरोधी को तलाशने और नष्ट करने में सक्षम है।

P8I

P-8I भारतीय नौसेना के लिए बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित एक लंबी दूरी की बहु-मिशन समुद्री गस्ती पोत है। इसे भारत के समुद्र तट और क्षेत्रीय जल की रक्षा हेतु डिजाइन किया गया था। यह पनडुब्बी-रोधी युद्ध (ASW), सतह- रोधी युद्ध (Asuw), खुफिया समुद्री गति और निगरानी व सैनिक परीक्षण का संचालन कर सकता है।

HDFC बैंक में भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी की

हाल ही में एचडीएफसी बैंक नेशनल e-governance सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी करके इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (e-BG) जारी करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है। यह बैंकिंग प्रणाली में एक बहुत बड़ा परिवर्तन होगा और बैंक अपने सभी ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें e-BG मैं माइग्रेट करेगा और इसी के साथ कागज आधारित समय लेने वाली प्रक्रिया को नहीं इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी के साथ समाप्त कर दिया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी

इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी या ई- बीजी आमतौर पर बैंक गारंटी से जुड़े भौतिक दस्तावेज करण को समाप्त कर देता है और ईवीजी लाभार्थी को डिजिटल रूप में उपलब्ध हो जाता है।

हरियाणा के राखीगढ़ी में स्थापित होगा दुनिया का सबसे बड़ा हड़प्पा संस्कृति का संग्रहालय

लगभग 5000 साल पुरानी सिंधु घाटी कलाकृतियों के प्रदर्शित करने के लिए हरियाणा के राखीगढ़ी में हड़प्पा संस्कृति का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय बनाया जा रहा है। सिंधु घाटी सभ्यता का ऐतिहासिक नगर राखीगढ़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार द्वारा राखीगढ़ी में म्यूजियम का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें लगभग 5000 वर्ष पुरानी सिंधु घाटी सभ्यता की कलाकृतियों को सहेज कर रखा जाएगा। राखीगढ़ी में बने इस म्यूजियम में फोटोग्राफ्स तैयार की गई है इसमें चित्रों के माध्यम से आगमन तक राखीगढ़ी के इतिहास को जान सकेंगे।

राखीगढ़ी

राखीगढ़ी हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल में स्थित है। यहां राखी का और राखी शाहपुर गांव के अलावा आसपास के खेतों में पुरातात्विक साक्ष्य फैले हुए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस गांव में पहली बार 1963 में खुदाई शुरू की थी।

छत्तीसगढ़ में शुरू होगी मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना

हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्यों में गोवंश के उत्तम उपचार के लिए मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की शुरुआत करने का फैसला किया है। इससे पहले राज्य में गोवंश संरक्षण के लिए गौठान योजना शुरू की। उसके बाद किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने गोबर और गोमूत्र खरीदी योजना चलाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना को पहले चरण में प्रत्येक जिले में एक अथवा दो चिकित्सा वाहनों से शुरू किया जाएगा। बता दें छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना है जहां सरकार गोमूत्र खरीद रही है।

74वे प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड 2022 की घोषणा की गई

हाल ही में 74 में प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड 2022 का आयोजन लॉस एंजिलिस के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में किया गया। अवॉर्ड्स टेलीविजन और मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करते हैं। जिस तरह फिल्मों के लिए ऑस्कर अवार्ड दिए जाते हैं उसी तरह यह टेलीविजन इंडस्ट्री का प्रतिष्ठित अवार्ड है। 74 में एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन की घोषणा 12 जुलाई को हुई थी। ड्रामा सीरीज सक्सेसन को सबसे ज्यादा 25 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा कोरियन ड्रामा स्क्विड गेम को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। जी लंग जी ने स्क्विड गेम के लिए एक ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्टर के लिए अपने कैरियर का पहला एमी जीता है।

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को संविधान संशोधन की मंजूरी दी

14 सितंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कूलिंग ऑफ पीरियड में बदलाव को मंजूरी दी है। इस फैसले के बाद अब कोई पदाधिकारी स्टेट बॉडी में 3 साल से ज्यादा और बीसीसीआई में लगातार दो बार यानी 6 साल तक पद पर बना रहेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिन जैसा को मिल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अब राज्य क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के कार्यकाल को एक साथ नहीं माना जाएगा। ऐसे में कोई अधिकारी राज्य क्रिकेट में 6 साल काम करने के बाद बीसीसीआई में भी 6 साल काम कर सकता है। विषय में लगातार 6 साल पूरे होने के बाद 3 साल तक कोई भी पद पर नहीं रह सकता है।

कूलिंग ऑफ पीरियड क्या है?

कूलिंग ऑफ पीरियड को लेकर लोढ़ा कमेटी ने 2018 में सिफारिश की थी। बाद में इन्हें तभी से लागू कर दिया गया। इसके मुताबिक कोई भी पदाधिकारी पहले स्टेट बोर्डिंग में 3 साल या उससे ज्यादा समय तक पद पर रहता है तो वह बॉडी में सिर्फ 3 साल और पद पर रह सकता है।

बीसीसीआई को क्या आपत्ति थी?

बीसीसीआई ने 2019 में कोर्ट में याचिका दाखिल कर 3 साल की कूलिंग ऑफ पीरियड के प्रावधान को खत्म करने की इजाजत मांगी थी पूर्णविराम इस मामले में बीसीसीआई का कहना है कि कूलिंग ऑफ पीरियड किसी सदस्य के एक ही स्थान पर लगातार 6 साल तक पद संभालने के बाद आना चाहिए ना कि इस टेट फेडरेशन या बीसीसीआई या दोनों मिलाकर।

ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया ने इसरो के सहयोग से भारत की पहली वाणिज्यिक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा को शुरू करेगा

हाल ही में यूजर्स कम्युनिकेशंस (Hughes Communication India- HCI) इंडिया ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) के सहयोग से देश में पहली बार high-throughput सेटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी पिछले एक साल से उत्तर भारत में अपने ऑपरेशन की टेस्टिंग कर रही थी। पूर्वोत्तर से लेह और लद्दाख के उजाड़ हिस्सों तक कंपनी ने इसरो की जीसैट 11 और जीसैट 29 उपग्रहों कि केयू बैंड क्षमता का उपयोग करते हुए पूरे भारत में दूरस्थ स्थानों पर उच्च गति वाले उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का वादा किया है।

झारखंड के सरकारी स्कूलों में हर मंगलवार को वैलनेस दिवस मनाया जाएगा

अब से झारखंड के सरकारी स्कूलों के छठी से 12वीं कक्षा के छात्र प्रत्येक मंगलवार को वैलनेस दिवस मनाएंगे। यह दिन छात्रों में अच्छे स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाएगा। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की पहल के तहत शिक्षकों को स्कूली स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रमों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक सप्ताह विद्यालय में सेहत एवं स्वास्थ्य पर एक अतिरिक्त कक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस पहल के हिस्से के रूप में छात्र विभिन्न गतिविधियों और हाथ धोने और सफाई जैसे व्यापारिक पाठ सीखेंगे ।


Please Follow and Subscribe

1 thought on “15 September 2022 Current Affairs”

  1. Pingback: 17 September 2022 Current Affairs - Uttarakhand GK

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *