08 September 2022 Current Affairs – उत्तराखण्ड की UKSSSC/UKPCS द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं तथा देश की सभी परीक्षाओं में जिनमें करेंट अफेयर्स (08 September 2022 Current Affairs ) से सम्बधित प्रश्न पूछे जाते हैं उन सभी परीक्षाओं के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स (08 September 2022 Current Affairs ) हिन्दी में सभी के लिये। तो पढ़िये “08 September 2022 Current Affairs ”तथा तैयारी कीजिए इस पोस्ट के माध्यम से।
आज मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को व्यक्तियों, समुदायों और समाजों के लिये साक्षरता के महत्व और अधिक साक्षर समाजों हेतु गहन प्रयासोें की आवश्यकता की याद दिलाने के लिए वर्ष 1966 में यूनेस्को द्वारा 8 सिंतबर को ’अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ के रुप में घोषित किया गया है। पहला अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 1967 में मनाया गया था और अब यह दिवस बीत 50 से अधिक वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2022 के लिए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम ’ट्रांसफॉर्मिंग साक्षरता दिवस की थीम ’ट्रासंफार्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेस’ है।
सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने कारगिल में भी इग्नाइटेड माइंड्स कार्यक्रम शुरू किया
लद्दाख में सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने कारगिल में विद्यार्थियों की चिकित्सा और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ’इग्नाइटेड्स माइंड्स कार्यक्रम’ की शुरूआत की है। पिछले तेरह वर्षों में इस योजना की सफलतापूर्वक शुरूआत की गई थी। इसका उद्देश्य लद्दाख के युवाओं को समग्र शैक्षणिक प्रशिक्षण मुहैया कराना है।
भारत के तीन शहर यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज मे किए गए शामिल
हाल ही में भारत के तीन शहर यूनेस्को ग्लोबल ऑफ नेटवर्क लर्निंग सिटीज में शामिल हो गए हैं। केरल के दो शहर त्रिशूर व नीलांबुर और तेलंगाना का शहर वारंगल को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज में शामिल किया गया हैं। भारत सहित विश्व के 44 देशों के 77 शहरों को वर्ष 2022 में इस सूची में शामिल किया गया है। इन शहरों का समावेशन अन्य शहरों के साथ विचारों के आदान प्रदान को बढ़ावा देगा और इन शहरों में पहले से लागू व्यवस्थाओं के तरीकों को आपस में साझा करेंगे।
यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज
यह एक अंतर्राष्ट्रीय नीति आधारित नेटर्वक है जिसे 2013 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य विकास के सभी चरणों में सीखने वाले शहरों को अन्य शहरों के साथ विचारों और कलाओं को साझा करके उनका भी विकास सुनिश्चित करना है।
लर्निंग सिटी क्या है
यह सभी के लिए निरंतर और आजीवन सीखने को बढ़ावा देता है। यूनेस्को लर्निंग सिटी को एक ऐस शहर के रुप में परिभाषित करता है जो बुनियादी से उच्च शिक्षा तक समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर क्षेत्र में अपने संसाधनों को प्रभावी ढंग से एकत्र करता है।
भारत रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री दूसरी भारत-जापान टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे
07 सितंबर, 2022 से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जापान की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ 8 सितंबर, 2022 को भारत जापान 2+2 मंत्री स्तरीय संवाद में हिस्सा लेंगे। टोक्यो में आयोजित यह दूसरा भारत-जापान 2+2 मंत्री स्तरीय संवाद है।
2+2 मंत्री स्तरीय संवाद
यह संवाद रणनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर भारत और उसके सहयोगी देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक का एक प्रारूप है। भारत के चार प्रमुख रणनीतिक साझेदारों के साथ 2 2 संवाद हैं – अमेरिका, ऑस्ट्रलिया, जापान और रूस। रूस के अलावा अन्य तीन देश क्वाड समूह में भी भारत के भागीदार है।
त्रिपुरा में देश के पहले बायो विलेज को मिली मान्यता
हाल ही में त्रिुपरा में देश के पहले जैव-गांवो को मान्यता दी गई है। सिपाहीजिला जिले के दासपारा गांव को पहला जैव ग्राम के रुप में स्थापित किया गया है। त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने इस उपलब्धि का साझा करते हुए देश में पहले जैव गांवो को डिजाइन और स्थापित करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के जैव प्रौद्योगिकी निदेशाालय को बधाई दी है। जैव गांवो को एक अंतर्राष्ट्रीय समूह द्वारा मान्यता दी गई है। ये गांव देश की पहले संशोधित जैव-गांव है जहाँ पर पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है। इन गावों में कृषि और कृषि संबधित कार्याें में जैविक उर्वरक का ही उपयोग किया जा रहा है। इन गांवो के लोग द्वारा रासायनिक उर्वरकों का उपयोग पूरी तरह से रोक दिया गया है।
भारत में पहली बार माउंटेन बाइसिकल विश्व कप प्रतियोगिता लेह में शुरू हुई
लेह (लद्दाख) भारत में पहली माउंटेन बाइसिकल विश्व कप प्रतियोगिता ’यूसीआई एमटीबी एलिमिनेटर वर्ल्ड कप’ की मेजबानी कर रहा है। लद्दाख प्रशासन और भारतीय साइक्लिंग एसोसिएशन के सहयोग से लद्दाख पुलिस 04 सिंतबर से इस अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। यह प्रतियोगिता दुनिया भर के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली दस पेशेवर साइक्लिंग दौड़ श्रृंखला का एक हिस्सा है।
हरियाणा ने नई स्कूल स्वास्थ्य योजना ’सेहत’ का किया शुभारंभ
05 सिंतबर, 2022 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जाँच के लिये आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत एक नई स्कूल स्वास्थ्य योजना ’सेहत’ का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत आगामी शैक्षणिक सत्र से साल मे दो बार 25 लाख स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। जांच में एकत्रित किये गए डाटा को ई-उपचार पोर्टल से जोड़ा जाएगा, जिससे किसी भी स्थान पर बच्चे का डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड उपलब्ध होगा।
ब्रिटेन में गृह मंत्री बनीं भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन
06 सितंबर, 2022 का भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन की नई गृहमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। 42 वर्षीय सुएला ब्रिटेन सरकार में पहले भी कई पदों पर काम कर चुकी हैं। इससे पहले बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार में वह अटॉर्नी जनरल के पद पर काम कर रही थीं। अब लिज ट्रस ने भी उन पर भरोसा जताते हुए अपनी सरकार की टॉप टीम में शामिल किया गया है।
ग्रैंडमास्टर अरविंद चिताम्बरम ने जीता दुबई ओपन शंतरंज टूर्नामेंट
हाल ही में भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिताम्बरम 22वें दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता है। अरविंद चिताम्बरम 7.5 अंक हासिल कर चैम्पियन बने हैं, जबकि सात भारतीय शीर्ष 10 में शामिल रहे हैं और आर. प्रागनानंद पांच अन्य के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे। चिताम्बरम और प्रागनानंद ने नौवें और अंतिम दौर में ड्रॉ खेला, इससे चिताम्बरम अन्य सभी से आधे अंक आगे हैं।
Pingback: 09 September 2022 Current Affairs - Uttarakhand GK