03 मई – करेंट अफेयर्स

Please Follow and Subscribe

03 मई – करेंट अफेयर्स प्रतिदिन के महत्वूपर्ण करेंट अफेयर्स हिन्दी में, उत्तराखण्ड की प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बधित परीक्षा सामग्री

03 मई – करेंट अफेयर्स
जैन यूनिवर्सिटी बनी खेलों इंडियन यूनिवर्सिटी गेम्स के विजेता
  • JAIN (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) 3 मई 2022 को खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 की विजेता बनी
  • यूनिवर्सिटी की टीम ने 20 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ चार्ट में भी शीर्ष स्थान पर रही।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नए निदेशक नरेश बने कुमार

नरेश कुमार को उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नए निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया है।

कान्स फिल्म मार्केट के लिए भारत होगा ऑफिशियल कंट्री ऑफ ऑनर
  • 17 मई से 25 मई, 2022 तक होने वाले कान्स फिल्म मार्केट में भारत ऑफिशियल कंट्री ऑफ ऑनर होगा।
  • सत्यजीत रे की फिल्म ’प्रतिद्वंदी’ का एक नया रेस्टारॉशन भी फिल्म समारोह में एक विशेष स्क्रीनिंग मे प्रस्तुत किया जायेगा।
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा शुरु की गई एक परियोजना, राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत इसे रिस्टॉर किया गया है।
हर्षदा गरूड़ बनीं आईडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय
  • भारोत्तोलन में, हर्षदा गरूड़ ने ग्रीस के हेराक्लिओन में IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचा।
  • उन्होंने 45 किग्रा भार वर्ग में 153 किग्रा भार उठाया, जिसमें स्नैच में किग्रा भार शामिल था।
सत्याजित रे फिल्म महोत्सव का आयोजन
  • 2-4 मई 2022 तक सत्यजीत रे फिल्म महोत्सव का आयोजन भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय, मुंबई में किया जा रहा है।
  • वह एकमात्र भारतीय निर्देशक हैं जिन्हें ऑस्कर पुरस्कार मिला है।
  • सत्यजीत रे की 1955 की क्लासिक ’’पंथेर पांचाली’’ 4 मई को महोत्सव की समापन फिल्म होगी।
प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने किए संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर
  • 2 मई 2022 केा प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने जलवायु कार्रवाई की दिशा में एक बड़े कदम के रुप में बर्लिन में एक ग्रीन एनर्जी समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत को 2030 तक 10 अरब यूरो की सहायता मिलेगी।
अकाउंट फ्रेमवर्क पर लाइव होने वाला पहला बैंक बना यूनियन बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट एग्रीगेटन इकोसिस्टम पर लाइव होने वाल सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है।
  • सिस्टम उपयोगकर्ता की सहमति से तुरंत ही डाटा साझाकरण करना सुनिश्चित करता है और अनावश्यक कागजी कार्यावाही को भी समाप्त में मदद करेगा।
तरूण कपूर बने पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार
  • सरकार के सेवानिव्त्त नौकरशाह तरूण कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहाकार नियुक्त करने की घोषणा की है।
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकरी कपूर, 2021 में पेट्रोलियम सचिव के रुप में सेवानिवृत्त हुए।

परशुराम जयंतीः 3 मई

एरियॉन नाइटन 200 मीटर में चौथा सबसे तेज दौड़ने वाला धावक बने
  • बैटन रूस मीट में 200 मीटर में चौथे सबसे तेज धावक के रुप में अमेरिकी किशोर, एरियॉन नाइटन, चौथे स्थान पर रहे।
  • उन्होंने यह रेस 19.49 सेकंड में पूरी कर के, इसी प्रतियोगिता में 19.84 सेकंड में अपने बनाये गये विश्व रिकार्ड को तोड़ दिया है।

प्रतिदिन के महत्वूपर्ण करेंट अफेयर्स हिन्दी में, उत्तराखण्ड की प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बधित परीक्षा सामग्री


Please Follow and Subscribe

2 thoughts on “03 मई – करेंट अफेयर्स”

  1. Pingback: 04 मई - करेंट अफेयर्स - Uttarakhand GK

  2. Pingback: 05 मई - करेंट अफेयर्स - Uttarakhand GK

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *