03 जून- करेंट अफेयर्स

Please Follow and Subscribe

03 जून- करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 03 जून के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स तथा प्रतिदिन के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की सीरीज हिन्दी में। (03 जून- करेंट अफेयर्स)

02 जून को मनाया गया तेलंगाना दिवस

  • तेलंगाना के गठन स्मृति में प्रत्येक वर्ष 02 जून को तेलंगाना का स्थापना दिवस मनाया जाता है। तेलंगाना राज्य का गठन 02 जून 2014 को किया गया था।
  • तेलंगाना भारतीय संघ के अन्तर्गत गठित होने वाला 29वां राज्य है। इसके गठन के दौरान यह निर्णय लिया गया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्य हैदराबाद को 10 वर्षों के लिये अपनी राजधानी के रुप में साझा करेंगे।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत का वस्त्र निर्यात अब तक का सबसे अधिक किया गया दर्ज

  • भारत ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में हस्तशिलप सहित कपड़ा व परिधान में 44.4 बिलियन डॉलर निर्यात किया है।
  • यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 और वित्तीय वर्ष 2029-20 में सम्बधित आंकड़ो की तुलना में क्रमशः 41 फीसदी और 26 फीसदी की पर्याप्त बढ़ोत्तरी का संकेत है।

टाइम्स हायर एजुकेशन ने जारी की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022

  • 01 जून 2022 को टाइम्स हायर एजुकेशन ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 लिस्ट जारी कर दी है। इस लेटेस्ट एडमिशन में 31 देशों के 616 यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं। इन यूनिवर्सिटी में भारत के 71 विश्वविद्यालय का भी नाम शामिल हैं।
  • टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में भारत का तीसरा प्रतिनिधित्व वाला देश है। पिछले साल केवल 62 भारतीय यूनिवर्सिटी ने इस लिस्ट में जगह बनाई गई थी।
  • सिंघुआ विश्वविद्यालय तथा पेकिंग विश्वविद्यालय चीन को क्रमशः प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारतीय संस्थानों में इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू को 42वीं, जेएमएस एकेडमी आफॅ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (मैसूर) को 65 वीं, आईआईटी रोपड़ को 68वीं तथा आईआईटी इंदौर नेे 87वीं रैंक प्राप्त किया है।

अमेरिका का फ्रंटियर बना दुनिया का सबसे तेज सुपर कम्पयूटर

  • हाल ही में 59 वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस कम्प्युटर एक्सपर्ट ने दुनिया के टॉप-500 सुपरकम्पयूटर्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें अमेरिकी सुपरकम्प्यूटर ’फ्रंटियर’ को दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्युटर चुना गया है।
  • रिसर्च ने सभी सुपरकम्प्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड को एक्सास्केल के आधार पर मापी है, जो एक सेकेंड में किए गए क्विनटिलियन कैल्कुलेशन पर आधारित है।
  • ’फ्रंटियर’ के बाद दूसरे पायदान पर जापान का फुगाकु कंम्प्यूटर है। भारत का सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर परम सिद्धी है एआई है जो विश्व का 111वां सबसे तेज सुपर कम्पयूटर है।

जुल्फिकार हसन बने नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के नए महानिदेशक

  • हाल ही में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जुल्फिकार हसन को ’नागारिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो’ (BCAS) का महानिदेशक चुना गया है। जुल्फिकार हसन 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा में पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकरी है।
  • जुल्फिकार हसन को 31 अक्टूबर, 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति तक के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है। जुल्फिकार हसन दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विशेष महानिदेशक के रुप में कार्यरत है।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान का मिला डैरेन सैमी को मिला सितार-ए-पाकिस्तान पुरस्कार

पाकिस्तान के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-पाकिस्तान के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान का मिला डैरेन सैमी को सम्मानित किया गया है। 38 वर्षीय ऑलराउंडर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पाकिस्तान में वापस में लाने के लिए उनकी भूमिका के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गय है।

स्वीडन में ’स्टॉकहोम-50’ का किया जा रहा है आयोजन

  • 02 जून व 03 जून को स्वीडन के स्टॉकहोम में ’स्टॉकहोम-50’ का आयोजन किया जा रहा है। यह मानव पर्यावरण पर वर्ष 1972 के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के 50वीं वर्षगांठ का उत्सव है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब दुनिया स्टॉकहोम घोषणा के 50 वर्ष बाद भी जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और अपशिष्ट प्रकृति तथा जैवविविधता की क्षति के तिहरे ग्रहीय संकट के साथ-साथ अन्य मुद्दों का भी सामना कर रही हैं।
  • वर्ष 1968 में संयुक्त राष्ट्र महसभा में उभरते हुए वैज्ञानिक प्रमाणों का उपयोग करते हुए पहली बार जलवाुय परिवर्तन पर चर्चा की गई थी
  • वर्ष 1967 में एक शोध अध्ययन में CO2 स्तरों के आधार पर वैश्विक तापमान का वास्तविक अनुमान प्रदान किया गया। 122 प्रतिभागी देशों में 70 विकासशील और गरीब देशों ने स्टॉकहोम घोषणा को अपनाया। स्टॉकहोम घोषणा में 26 सिद्धांत शामिल थे जो विकसित और विकासशील देशों के बीच संवाद की शुरुआत को चिन्हित करते हैं।

यूक्रेन को हाईटेक रॉकेट भेजेगा प्रणालियों भेजेगा अमेरिका

  • हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन को उच्च तकनीक वाली मध्यम दूरी की रॉकेट लॉन्च प्रणालियां भेजेगा।
  • यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में रुस के बढ़ती पकड़ को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे देश के नेता लगातार इसकी मांग कर रहें हैं। ऐसे हथियारों से लैस होगा जो यूक्रेन को लगभग 80 किलोमीटर रॉकेट लॉन्च करने की अनुमति देगा।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ’भारतीय व्यापार पोर्टल’ का किया शुभारंभ

  • हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नई दिल्ली में ’भारतीय व्यापार पोर्टल’ का शुभारंभ किया। यह पोर्टल भारतीय निर्यातकों और विदेशी क्रेताओं के लिय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के केंद्र के रुप में काम करेगा।
  • यह पोर्टल व्यापास से व्यापार मॉडल का डिजिटल व्यापार स्थल है जो लघु, मध्यम निर्यात उद्यमियों, दस्तकारों और किसानों को अपने उत्पादों के लिए नए बाजार का पता लगाने और वैश्विक स्तर पर बिक्री बढ़ाने में मददगार होगा।

Please Follow and Subscribe

3 thoughts on “03 जून- करेंट अफेयर्स”

  1. Pingback: 04 जून 2022 - करेंट अफेयर्स - Uttarakhand GK

  2. Pingback: 06 जून 2022 - करेंट अफेयर्स - Uttarakhand GK

  3. Pingback: 08 जून 2022- करेंट अफेयर्स - Uttarakhand GK

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *