02 जून – करेंट अफेयर्स

Please Follow and Subscribe

02 जून – करेंट अफेयर्स : उत्तराखण्ड की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं व जिन भी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स पूछे जाते हैं उनके लिए के महत्वपूर्ण 02 जून करेंट अफेयर्स हिन्दी में (02 जून – करेंट अफेयर्स)

01 जून को मनाया गया विश्व दुग्ध दिवस

  • संयुक्त राष्ट्र एवं कृषि संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 01 जून को ’विश्व दुग्ध दिवस’ मनाया जाता है।
  • वर्ष 2022 की थीम ’जलवायु परिवर्तन संकट की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना और इस बात पर ध्यान डालना है कि डेयरी इंडस्ट्री पर अपने प्रभाव को कैसे कम कर सकता है’।

एनटीपीसी ने जैव विविधता नीति 2022 की जारी

  • हाल ही में भारत के सबसे बड़े एकीकृत ऊर्जा उत्पादक ’राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम’ ने जैवविविधता के संरक्षण एवं उसे पूर्व स्तर पर लाने के लिये एक व्यापक दृष्टिकोण एवं मार्गदर्शक सिद्धांत स्थापित करने हेतु ’नवीनीकृत जैवविविधता नीति-2022’ जारी की है।
  • इससे पहले एनटीपीसी वर्ष 2018 में जैव विविधता नीति जारी करने वाल पहला सार्वजनिक उपकक्रम था। उसी वर्ष एनटीपीसी, भारत व्यापार और जैवविविधता पहल का सदस्य बन गया था।

रक्षा मंत्रालय ने अस्त्र मार्क-1 की आपूर्ति हेतु भारत डायनामिक के साथ एक समझौते पर किए हस्ताक्षर

हाल ही मे रक्षा मंत्रालय ने अस्त्र मार्क-1 की आपूर्ति के लिए हैदराबाद स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी (BDL) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के लड़ाकू जेट विमानों पर तैनाती के लिए 2,971 करोड़ के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

अस्त्र मार्क-1 मिसाइल
  • भारत की पहली स्वदेश निर्मित अस्त्र मिसाइल , दृश्य सीमा से परे हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल (BVRAAM) है। BVM मिसाइलें 20 नॉटिकल मील या 37 किलोमीटर की सीमा से आगे तक मार करने में सक्षम है। AAMs को एक हवाई लक्ष्य को नष्ट करने के लिए हवा में ही छोड़ा जाता है।
  • अस्त्र मार्क-1 की रेंज करीब 110 किलोमीटर है। 150 किमी से अधिक रेंज वाले मार्क-2 का विकास किया जा रहा है और लंबी रेंज वाले मार्क-3 का संस्करण की परिकल्पना की जा रही है। अस्त्र का एक अन्य संस्करण है, जिसकी रेंज मार्क-1 से कम है, निर्माणाधीन है। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।

भारत-पाक के बीच सिंधु जल आयोग की 118वीं बैठक नई दिल्ली में हुई संपन्न

  • मई 2022 में भारत और पाकिस्तान ’स्थायी सिंधु आयोग’ की 118वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई। आयोग ने सिंधु नदी जल संधि के अन्तर्गत द्विपक्षीय विचार-विमर्श के माध्यम से सम्बधित मुद्दों के समाधान के लिए विचारों के आदान-प्रदान के प्रति दोनों पक्षों के प्रतिबद्धता की सराहना की है।
  • बैठक में यह सहमति हुई है कि आयोग की अगामी बैठक पाकिस्तान में होगी, जिसके लिए दोनों ही पक्ष एक निश्चित तिथि को तय कर लेंगे।
सिंधु जल संधि
  • सिंधु नदी तंत्र में मुख्यतः 6 नदियां सिंधु, झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास, और सतलज शामिल हैं। इन नदियों के बहाव वाले क्षेत्र को मुख्य रुप से भारत और पाकिस्तान द्वारा साझा किया जाता है, हालांकि इसका एक छोटा हिस्सा चीन और अफगानिस्तान में भी मिलता है।
  • 19 सिंतबर 1960 में हुइ सिंधु जल संधि के तहत सिंधु नदी तंत्र की तीन पूर्व नदियों (रावी, सतलज और ब्यास) के जल पर भारत को पूरा अधिकार दिया गया, जबकि तीन पश्चिमी नदियों (झेलम, चिनाब और सिंधु) के जल को पाकिस्तान को दिया गया (संधि के तहत भारत के लिये निर्दिष्ट घरेलू, गैर-उपभोग और कृषि उपयोग को छोड़कर)।

नाबार्ड ने लेह में शुरू किया माई पैड माई राइट्स कार्यक्रम

01 जून 2022 को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष जी.आर. चिन्ताला ने लद्दाख के लेह में ’माई पैड माई राइट्स कार्यक्रम’ की शुरुआत की। 7.5 लाख रुपये लागत की मशीनों और सामग्री के साथ नाबार्ड के नैब प्रतिष्ठान के माध्यम से ये शुरुआत की गई है।

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम बढ़ाया

  • हाल ही में केंद्र सरकार ने अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रीमियम में बढ़ोत्तरी की है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रीमियम मंे 33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। अब योजना का प्रीमियम 01 जून, 2022 से 330 रुपये से बढ़ाकर 436 रुपये प्रतिवर्ष किया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रीमियम को 67 प्रतिशत बढ़ाकार 20 रुपये सलाना किया गया है। अभी तक इस योजना में में प्रीमियम 12 रुपये प्रतिवर्ष था।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

  • यह एक वर्षीया जीवन बीमा है जो प्रतिवर्ष नवीनीकृत हेाती है और किसी भी कारण से हुई मौत के लिए बीमा कवरेज प्रदान करती है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष की आयु समूह के उन लोागें के लिए उपलब्ध है, जिनका कोई बैंक खाता होगा जिसमें से स्वतः डेबिट सुविधा के जरिये प्रीमियम वसूल किया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत 330 (अब 436 रुपये)रुपये वार्षिक प्रीमियम देने पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलता है। इस योजना के दुर्घटना के साथ-साथ सामान्य मृत्यु पर भी बीमा राशि मिलती है।
प्रधानमंत्री बीमा योजना
  • यह एक वर्षीय दुर्घटना बीमा योजना है जो प्रतिवर्ष नवीनीकृत होती है और दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता के लिये बीमा कवरेज प्रदान करती है।
  • यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु समूह के उन लोगों के लिये हैं, जिनका किसी बैंक में खाता है जिसमें स्वतः डेबिट की सुविधा के जरिये प्रीमियम वसूल किया जाता है। इसके तहत 12 रुपये (अब 20 रुपये) वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है और दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा राशि का भुगतान किया जाता है।

दक्षिण कोरिया ने मलेशिया को हराकार जीता पुरुष हॉकी एशिया कप 2022 का खिताब

01 जून, 2022 को दक्षिण कोरिया ने मलेशिया को हराकर पुरुष हॉकी एशिया कप 2022 का खिताब जीता है। दक्षिण कोरिया ने मलेशिया को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड पांचवां एशिया कप खिताब जीता।


Please Follow and Subscribe

2 thoughts on “02 जून – करेंट अफेयर्स”

  1. Pingback: 03 जून- करेंट अफेयर्स - Uttarakhand GK

  2. Pingback: 07 जून 2022- करेंट अफेयर्स - Uttarakhand GK

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *