साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 18-24 अप्रैल 2022

Please Follow and Subscribe

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 18-24 अप्रैल 2022

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिन्दी में

प्रतिवर्ष विश्व चगास रोग दिवस कब मनाया जाता है
14 अप्रैल

हाल ही में कहां पर ’आई सी पोंडी-2022’ का आयोजन किया गया
पुंडुचेरी

किस योजना को नवाचार की श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री 2020 के लिए चुना गया है
उड़ान योजना

प्रतिवर्ष विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है
18 अप्रैल

भारत के किस राज्य में एफआईच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का आयोजन किया जाएगा
ओडिशा

किस योजना को नवाचार की श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री 2020 के लिए चुना गया है
उड़ान योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस राज्य में तीन दिवसीय ’वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन’ का शुभारम्भ किया है
गुजरात

हाल ही में चर्चा में रही साइक्लोपियन दीवार किस राज्य में स्थित है
बिहार

चर्चा में रही लखवाड़-व्यासी जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है
उत्तरांखड

हाल ही में किस राज्य में सकुरा जिसे चेरी ब्लॉसम भी कहते हैं, की नई प्रजाति खोजी गई है
मणिपुर

’हुनर हाट’ के 40वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया
मुंबई

किस देश ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की है
पाकिस्तान

प्रतिवर्ष विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है
18 अप्रैल

’ई-डीआर’ नामक पोर्टल किस मंत्रालय से संबधित है
संड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

हाल ही में दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला रेडियों चैनल कहां लॉन्च किया गया है
नागपुर

देश का पहला इंटरनेशनल स्किल इंडिया सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा
भुवनेश्वर, ओडिशा

’द बॉय हू रोट ए कॉन्स्टियूशन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है
राजेश तलवार

हाल ही में खबरों में रही पॉइजन पिल किस क्षेत्र से सबंधित है
कंपनी का अधिग्रहण

हाल ही में यूक्रेन ने अमेरिका के रुस को ’आंतकवाद के राज्य प्रायोजक’ के रुप में नामित करने का अनुरोध किया है। अब तक इस सूची में कितने देश है
04 (क्यूबा, सीरिया, नॉर्थ कोरिया, ईरान)

किस राज्य ने मौसमी संवेदनशील प्रवासी कामगारों की आवाजाही को ट्रैक करने हेतु माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम एप्लिकेशन विकसित किया है
महाराष्ट्र

हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किस राज्य में तराई हाथी रिजर्व के गठन को सैंद्धातिक मंजूरी दी है
उत्तर प्रदेश

अप्रैल 2022 में किसे 29वां थल सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है
मनोज पांडे

प्रतिवर्ष विश्व यकृत दिवस कब मनाया जाता है
19 अप्रैल

किस राज्य ने 12वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2022 का खिताब जीता है
हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां पर ’डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेंडिशनल मेडिसिन’ का उद्घाटन किया है
जामनगर, गुजरात

अप्रैल 2022 में किस राज्य में ’करगा मंदिर उत्सव’ का आयोजन किया गया है
कर्नाटक

पहली सेमीकॉन इंडिया 2022 कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहां किया जाएगा
बेंगलुरु

वर्तमान में परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष कौन है, जिसका हाल ही में एक साल का सेवा विस्तार किया गया
कमलेश नीलकंठ व्यास

अप्रैल 2022 में यूनेस्को ने कितेन नए ’यूनेस्को ग्लोबल जियो पार्क’ की घोषणा की है
08

भारत और किस देश ने क्वांटम कंम्प्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की है
फिनलैंड

इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड्स प्रतियोगिता 2020 में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया
उत्तर प्रदेश

प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है
21 अप्रैल

भारतीय तटरक्षक बल ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास का आयोजन कहां किया है
मोरमुगाओं बंदरगाह, गोवा

हाल ही में राज्य स्तर पर एल रुट सर्वर स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है
राजस्थान

किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की पल्ली पंचायत को इस वर्ष पंचायती राज दिवस समारोह के लिए चुना गया है
जम्मू-कश्मीर

हाल ही में प्रोजेक्ट- 75 स्कॉर्पीन श्रेणी की छठी और अन्तिम पनुडुब्बी का शुभारंभ किया गया
आईएनएस वागशीर

हुरुप ग्लोबल हेल्थकेयर रिच लिस्ट 2022 में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है
डॉ. साइरस पूनावाला

हाल ही में किस भारतीय मूल को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहाकार नियुक्त किया गया है
शांति सेठी

चर्चा में रहा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून किस वर्ष का है
वर्ष 1980

’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेजः कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना की अवधि 19 अप्रैल 2022 से कितने दिनों के लिए बढ़ा दी गई है
180

अक्सर चर्चा में रहने वाली अल-अक्सा मस्जिद कहां स्थित है
येरुशलम

प्रविवर्ष पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है
22 अप्रैल

इनविक्टस गेम्स 2022 का आयोजन कहां किया गया
हेग, नीदरलैंड

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय मछुआरों की आजीविका में सुधार हेतु कहां पर एक ’सीपीडी/समुद्री शैवाल पार्क’ स्थापित करेगा
तमिलनाडु

लद्दाख और किस राज्य को जोड़ने के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा दुनिया की सबसे ऊँची सुरंग का निर्माण किया जाएगा
हिमाचल प्रदेश

किस ’सैन्य अभियान का महानिदेशक’ नियुक्त किया गया है
मनोज कुमार कटियार

हाल ही में किस/केंद्रशासित प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने ’जन निगरानी एप’ लॉन्च किया है
जम्मू-कश्मीर

कहां पर भारत का पहला ’शुद्ध हरित हाइड्रोजन पायलट प्लांट’ की शुरुआत हुई है
जोरहाट, असम

हाल ही में किस देश ने ’सरमत’ मिसाइल का परीक्षण किया है
रुस

किसने फिन्क्लूवेशन नामक पहल लॉन्च की है
इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक

किस भारतीय कंपनी ने रुस के साथ अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है
टाटा स्टील

विजडन ने किन दो भारतीय क्रिकेटर को वर्ष 2022 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहाकर के रुप में किसे नियुक्त किया गया है
अजय कुमार सूद

21 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है
13वां

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहां से डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र योजना का शुभारंभ किया है
वाराणसी

14-15 मई 2022 केा पहला अतुल्य भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा
मुंबई

हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने शिक्षा गीत ’इरादा कर लिया है हमने’ को लॉन्च किया है
दिल्ली

प्रत्येक वर्ष किस राज्य में 23 अप्रैल को ’खोंगजाम दिवस’ मनाया जाता है
मणिपुर

हाल ही में भूटान और सिंगापुर के बाद किस देश ने भीम यूपीआई से भुगतान की स्वीकृति मिली है
संयुक्त अरब अमीरात

’सीपेक’ परियोजना पाकिस्तान और किस देश की संयुक्त पहल है
चीन

इसी तरह के अन्य प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स के लिए सबस्क्राइब व फॉलों करें


Please Follow and Subscribe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *