महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 21 अप्रैल 2022

Please Follow and Subscribe

महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 21 अप्रैल 2022

कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान
  • बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने गरुवार को थॉमस कप, उबेर कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के लिए भारतीय दल की घोषणा की है।
  • कॉमनवेल्थ पुरुष में पुरुष टीम को लीड लक्ष्य सेन करेंगे।
  • पीवी सिंधु महिला टीम को नेतृत्व करेंगी।
वनवेब ने उपग्रह प्रक्षेपण के लिए किया इसरो की वाणिज्यिक शाखा के साथ समझौता
  • भारतीय समूह समर्थित वनवेब और इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस लिमिटेड ने एक समझौता किया है जो वनवेब को अपने उपग्रह प्रक्षेपण कार्यक्रम को पूरा करने में मदद करेगा।
  • न्यू स्पेस इंडिया के साथ पहला प्रक्षेपण 2022 में सतीश धवन अंतरक्षि केंद्र श्रीहरिकोटा से होने की उम्मीद है।
साबरमती आश्रम जाने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बने बोरिस जॉनसन
  • 21 अप्रैल 2022 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात में साबरमती आश्रम को दौरा करने वाले यूके के पहले प्रधानमंत्री बने।
  • यह वह स्थान है जहां से गांधी जी ने एक दशक से अधिक समय तक ब्रिटिश औपनिवेशक शासन से आजादी के लिए भारत के संघर्ष का नेतृत्व किया था।
बी.एस. येदियुरप्पा के नाम पर रखा जाएगा शिवमोगा हवाईअड्डे का नाम

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घोषणा की है कि निर्माणधीन शिवमोगा हवाईअड्डे का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बी.एसत्र येदियुरप्पा के नाम पर रखा जाएगा।

भारतीय नौसेना और लार्सन एंड टुब्रो के बीच समझौता
  • भारतीय नौसेना और लार्सन एंड टुब्रो के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
  • समझौते का उद्देश्य भारतीय नौसेना में विभिन्न डोमेन में शामिल करने वाली प्रौद्योगिकियों के पोषण के लि L&T को एक ज्ञान भागीदार के रुप में शामिल करना है।
जोरहाट में शुरू हुआ भारत का पहला शुद्ध ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र
  • ऑयल इंडिया लिमिटेड ने असम में अपने जोरहाट पंप स्टेशन पर भारत का पहला शुद्ध ग्रीन हाइड्रोजन पायलट संयंत्र चालू किया।
  • इसकी प्रतिदिन 10 किलोग्राम की स्थापित क्षमता है और इसे 3 महीने के रिकॉर्ड समय में चालू किया जाता है।
भारत-फ्रांस संयुक्त कर्मचारी वार्ता 20 अप्रैल’22 को पेरिस में संपन्न हुई।
  • रणनीतिक और परिचालन स्तारें पर नियमित वार्ता के माध्यम से दानों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने क लिए वार्ता की स्थापना की गई है।
  • चर्चा मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों और चल रहे रक्षा कार्यों का प्रबल करने पर केंद्रित थी।
राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवसः 21 अप्रैल
विश्व रचानत्मकता और नवाचार दिवसः 21 अप्रैल

Please Follow and Subscribe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *