भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Please Follow and Subscribe

  • सर सी.वी. रमन को भौतिकी में नोबेल पुरस्कार उनकी किस खोज के लिए मिला था – प्रकाश के प्रकीर्णन
  • किसने प्रतिकरण की अवधारणा (Concept of Antiparticle) को सैद्धान्तिक रूप से प्रस्तुत किया था – पॉल डिराक
  • प्रकाश सेल किस नियम से कार्य करता है – प्रकाश वैद्युत प्रभाव
  • किस वर्ष को अंतराष्ट्रीय भौतिकी वर्ष घोषित किया गया – 2005
  • विद्युतचुम्बकीय तंरगो का निर्माण, प्रसार तथा पता लगाना किस तकनीक पर कार्य करता है – रेडियो व टेलीवीजन
  • GMRT का पूर्ण नाम क्या है – Giant Metrewave Radio Telescope
  • इलैक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी इलैक्ट्रॉन को उनके किस गुणधर्म के लिए प्रयुक्त करता है – तंरग प्रकृति
  • सोनार (SONAR) कौन-सी तंरगो को उत्सर्जित करता है – अतिसूक्ष्म तंरगे
  • साइक्लोटॉन की खोज किसने की – अर्नेस्ट ऑर्लेन्डो लॉरेन्स
  •  हवाई जहाज किस सिद्धांत पर कार्य करता है –  बरनौली प्रमेय
  • आकाश में बिजली चमकने की खोज किसने की थी-  जेम्स फ्रैंकलिन
  • भौतिक राशि का  मात्रकों की सभी तीन पद्धति में समान मात्रक होता है –  समय
  • जल में ध्वनि की गति क्या है – 1450 m/s
  •  प्रकाश वर्ष  किसे कहते हैं-  1 वर्ष में मुक्त आकाश में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी
  • फैदम किसे मापने का मात्रक है – समुद्र की गहराई
  • कौन सी तंरगे सोनार में प्रयुक्त की जाती है – पराश्रव्य
  • यांत्रिकी में मूल राशियों की संख्या कितनी है – 3
  • कौन-सी समय मापने वाली युक्ति सर्वाधिक परिशुद्ध है – परमाण्विक घड़ी
  • कौन सी विधि का प्रयोग पृथ्वी में किसी ग्रह या किसी तारे की दूरी को मापने के लिए किया जाता है – लम्बन विधि
  • परमाणुओं एवं अणुओं के द्रव्यमान को मापने के लिए कौन सी युक्ति प्रयोग की जाती है – द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ
  • मानव स्त्रोत के सम्बन्ध में किसी अज्ञात स्त्रोत द्वारा उत्पादित प्रकाश की तीव्रता को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है – प्रकाशमापी
  • एक मात्रा या रूप क्या है जिसमें दो स्वतंत्र गुण हैः परिमाण और दिशा, को कहा जाता है – सदिश राशि
  • फारेनहाइट और सेल्सियस किस तापमान पर समान होते हैं – (-40 degree )
  • हाइड्रोलिक मशीनें किस सिद्धांत पर कार्य करती है – पास्कल का नियम
  • बल का मात्रक क्या होता है – न्यूटन
  • भौतिकी का कौन सा नियम बताता है कि दो विद्युत आवेशों के बीच बल अपने पूर्व मान के एक चौथाई तक कम हो जाता है, जब उनके बीच की दूरी दोगुनी हो जाती है – कूलम्ब का नियम
  • 1 अश्वशक्ति = 746 वाट
  • किस यंत्र का प्रयोग धातु भट्टियों के अंदर तापमान मापने के लिए प्रयोग किया जाता है – पायरोमीटर
  • कौन से नियम के अनुसार तापमान और दबाव की स्थिति में सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है –अवोगाद्रो का नियम
  • किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो – न्यूटन का प्रथम गति नियम
  • किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वो सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है – जड़त्व का नियम


Please Follow and Subscribe

1 thought on “भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी”

  1. Pingback: canada drugs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *