उत्तराखण्ड करेंट अफेयर्स 2022– उत्तराखण्ड के लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तराखण्ड करेंट अफेयर्स से सम्बधित महत्पवूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनमें कि लगभग 5-6 प्रश्न पूछे जाते हैं। उन्हीं सभी प्रश्नों की तैयारी के लिए आज की ये पोस्ट उपलब्ध है आपके लिए।
उत्तराखण्ड करेंट अफेयर्स की विडियो के लिए क्लिक करें- https://www.youtube.com/watch?v=64B834dEqVo
For PDF उत्तराखण्ड करेंट अफेयर्स की
उत्तराखण्ड करेंट अफेयर्स 2022 –
उत्तराखण्ड किसे लोक कला के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-
डॉ. माधुरी बड़थ्वाल
वंदना कटारिया (हॉकी)
बसंती देवी (कोसी बचाओ आंदोलन)
उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों की 34 विधानसभाओं सीटों में से कौन सी एकमात्र सीट है जहां 2017 और 2022 के चुनाव में महिलाओं से ज्यादा पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया
पुरोला
केंद्र सरकार की वह कौन सी योजना है जिससे उत्तराखण्ड में बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट की राह आसान हो सकती है-
पर्वतमाला प्रोजेक्ट
उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेटी के गठन का फैसला किया है। राज्य में इसे लागू किया गया तो उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला दूसरा राज्य होगा। अब तक किस राज्य में यह व्यवस्था है-
गोवा
ऋतु खण्डूड़ी भूषण उत्तराखण्ड की छठी विधानसभा की अध्यक्ष है। उनसे पहले कितनी महिलाएं इस पद पर रह चुकी हैं-
एक भी नहीं
केंद्रीय बजट में पर्वतमाला योजना का जिक्र किया गया है। इसे राज्य के लेखानुदान में भी शामिल किया गया है। यह योजना किससे सम्बधित है-
परिवहन व रोपवे
हिम प्रहरी योजना किससे सम्बधित है-
सीमांत गांव बसाना
मिशन मायापुरी योजना में राज्य के किस शहर का विकास करना प्रस्तावित है
हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चम्पावत से किस भाजपा विधायक ने अपनी सीट छोड़ी
कैलाश गहतोड़ी
चमोली जिले को पिथौरागढ़ की जोहार घाटी से जोड़ने के लिए एक सुरंग बनाने का प्रस्ताव है। इस सुरंग की अनुमानित लंबाई कितनी है-
30 किमी.
उत्तराखण्ड के प्रख्यात गायक और रचनाकार नरेन्द्र सिंह नेगी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके साथ किस अन्य उत्तराखंडी रचनाकार को यह सम्मान दिया गया है?
दीवान सिंह बजेली
संपत्तियों के बंटवारे को लेकर उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की फिर बैठक हुई। दोनो राज्य के बीच सबसे ज्यादा विवाद किस विभाग की संपत्तियों को लेकर है
सिंचाई विभाग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव में जीत के अंतर का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड किसके नाम था
विजय बहुगुणा
जस्टिस सुधांशु धूलिया सुप्रीम कोर्ट के जज बनाये गये हैं। ये उत्तराखण्ड के किस जिले के मूल निवासी हैं
पौड़ी
केदारनाथ के अलावा किस अन्य धाम के लिए रोपवे बनाने की योजना है
हेमकुंड साहिब
डॉ. कल्पना सैनी राज्यसभा में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इससे पहले कितनी महिलाओं ने राज्यसभा में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया
02
अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट ई-बर्ड के अनुसार उत्तराखण्ड में पक्षियों की 291 प्रजातियां पाई गई हैं। इस मामले में उत्तराखण्ड को देश में कौन सा स्थान मिला
पहला
डॉ. कल्पना सैनी उत्तराखण्ड से राज्यसभा सदस्य से महिला कौन थी
मनोरमा शर्मा डोबरियाल
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर जारी फूड सेफ्टी इंडेक्स में उत्तराखण्ड को कौन सा स्थान मिला
7वां
देश का पहला इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप देवस्थल में लगाया गया है, यह किस जनपद में है
नैनीताल
समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है
पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना देसाई
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उत्तराखण्ड के किस जनपद में आपदा प्रबंधन संस्थान खोलने की सिफारिश की है
चमोली
उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय जनजाति नृत्य महोत्सव में उत्तराखण्ड को कौन सा स्थान मिला
पहला
घस्यारी योजना कितने जनपदों में लागू किया जाएगा
09
§राज्य के सहकारिता विभाग के अंतर्गत प्रारंभ की गई इस योजना के तहत पशुपालक परिवार की हर महिला को राज्य सरकार की ओर से एक किट दी जाएगी, जिसमें दो कुदाल, दो दरांती, एक पानी की बोतल और एक टिफिन शामिल होगा।
§ योजना के तहत 7,771 केंद्रों के माध्यम से सुदूर ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों में पशुओं के लिये पौष्टिक चारे की आपूर्ति की जाएगी। इन क्षेत्रों में पशुपालकों पैकेज्ड साइलेज एवं टोटल मिक्सड राशन प्रदान किया जाएगा।
§इस योजना के क्रियान्वयन से महिलाओं को चारे के कार्य से मुक्ति मिलने के साथ प्रदेश के पशुपालन संबंधी आधारित अर्थशास्त्र में सुधार होगा, क्योंकि राज्य की 70% से अधिक आबादी की आजीविका का प्रमुख स्रोत कृषि एवं पशुपालन है।
उत्तराखण्ड में एटीएम से अनाज देने की योजना शुरू की जा रही है। इससे पहले ऐसी योजना कितने राज्यों में लागू है
02
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रुप में किसे नियुक्त किया गया है
न्यायमूर्ति विपिन सांघी
राष्ट्रपति चुनाव में विधायकों के वोट की कीमत 1971 की जनसंख्या के आधार पर आंकी जाती है। उत्तराखण्ड के प्रत्येक विधायक की वोट की वैल्यू क्या है
64
माउंट एवरेस्ट के बाद माउंट मकालू फतह करने वाली सविता कंसवाल उत्तराखण्ड के किस जनपद की रहने वाल है
उत्तरकाशी
पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड (पिटकुल) कर स्थापना दिवस कब मनाया जाता है
01 जून को
मार्च 2023 में टिहरी जल विद्युत परियोजना देश की सबसे ज्यादा बिजल उत्पादन करने वाली जल विद्युत परियोजना बन जाएगी। अब तक देश में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन कौन सी परियोजना है
सतलुज
2022 में राष्ट्रीय क्याकिंग प्रतियोगिता उत्तराखण्ड के किस जलाशय में आयोजित की गई
गूलरभोज
श्रावणी मेले का आयोजन कहां किया जाता है
जागेश्वर
21 जुलाई को जारी ’नीति आयोग भारत नवाचार सूचकांक 2021’ में पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्य श्रेणी में उत्तराखण्ड किस स्थान पर है
दूसरे स्थान पर
जुलाई 2022 में नीति आयोग द्वारा जारी नवाचार सूचकांक में हिमालयी राज्यों में उत्तराखण्ड को कौन स्थान दिया गया है
दूसरा
उत्तराखण्ड में पहला एम्स सेटेलाइट सेंटर कहां पर बनाया गया है
किच्छा (ऊधमसिंहनगर)
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर उत्तराखण्ड में भारत जोड़ो यात्रा किस राजनीतिक पार्टी की ओर से निकाली गई है
कांग्रेस
प्री प्राइमरी स्तर पर नयी श्क्षिा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य
उत्तराखण्ड (12 जुलाई को)
नयी शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक कक्षाओं को क्या नाम दिया गया है
बाल वाटिका
स्यूनराकोट का नौला राष्ट्रीय महत्व का प्राचीन स्मारक घोषित किया गया है। यह नौला किस जनपद में स्थित है
अल्मोड़ा
उत्तराखण्ड में किस जगह पर राज्य की पहली ड्रोन फैक्ट्ररी का उद्घाटन किया गया है
रूड़की
उत्तराखण्ड सरकार ने हाल ही में राज्य की दो लोक कलाओं की जीआई टैग प्रदान किया गया है। इनमें से एक लोक कला ऐपण है। दूसरी कौन सी है-
तम्रकला
झारखंड के देवघर में ट्रॉली में फंसे पर्यटकों की जान बचाने के लिए कै0 देवेश जोशी का स्वतंत्रता दिवस पर शौर्य पुरस्कार प्रदान किया गया। वे उत्तराखंड के किस जिले से संबंध रखते हैं
पिथौरागढ़
देश का पहला मसाला उद्यान वन विभाग की रिसर्च विंग की मदद से उत्तराखण्ड में स्थापित किया गया है। यह कहां स्थापित किया गया है
रानीखेत
सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन के लिए नीति आयोग ने उत्तराखण्ड के किस जिले को सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया गया है
हरिद्वार
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाया गया ऑपरेशन मुक्ति अभियान किस कुप्रथा के खिलाफ शुरू किया गया है
भिक्षावृत्ति
टैगलाइन- भिक्षा नहीं शिक्षा दो
जून 2022 में जारी बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान रिपोर्ट 2020 के अनुसार उत्तराखण्ड किस श्रेणी में है
अचीवर्स श्रेणी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की घोषणा कब की
29 अगस्त, 2022
उत्तराखण्ड राज्य के किस लोक पर्व को हाल ही में राज्य मेले का दर्जा दिया गया है
जागड़ा मेला
उत्तराखण्ड में हाथ से बुनकर तैयार किये जाने वाले दन को जी.आई. टैग दिया गया है। यह उत्पाद किस जनजाति से सम्बधित है
भोटिया
अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन एकल मुकाबले में कौन सा पदक जीता है
स्वर्ण पदक
26वीं राष्ट्रीय क्लाइंबिंग प्रतियोगिता 2022 उत्तराखण्ड के किस जिले में आयोजित की गई
उत्तरकाशी
राज्य का पहला एस्ट्रो विपेज एवं लेजर पार्क एरीज की मदद से हनुमानगढ़ में स्थापित किया गया है। यह किस जिले में स्थित है
नैनीताल
11 अगस्त, 2022 को राज्य सरकार ने किसे राज्य का ’ब्रांड एम्बेस्डर’ नियुक्त किया है
ऋषभ पंत
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से दिये गये बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन का प्रथम पुरस्कार किस राज्य को दिया गया
उत्तराखण्ड
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट पुरस्कार किस राज्य को प्रदान किया गया
उत्तराखण्ड
राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाने वाला शैलेश मटियानी शिक्षक पुरस्कार 2022 कितने शिक्षकों को प्रदान किया गया
39
वर्ष 2022 का केदार सिंह रावत पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार किस प्रदान किया गया
सच्चिदानंद भारती
देश की सबसे लंबी सुरंग टिहरी जिले में जाजल और मरोड़ के बीच बनाई जा रही है। इस सुरंग की लम्बाई कितनी है
17 किमी.
गवाणा गांव के अनिल चौहान देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सी.डी.एस) बनाये गये हैं। यह गांव राज्य के किस जिले में है
पौड़ी
हाल ही में चर्चा में आये फ्यूंला नारायण मंदिर में एक पुजारी के साथ एक पुजारिन की भी नियुक्ति की जाती है। यह मंदिर राज्य के किस जिलें मंे है
चमोली
शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति ने देशभर के 46 शिक्षकों केा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमें से उत्तराखण्ड के कितने शिक्षक शामिल है
02
उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त होने जा रही है। इस व्यवस्था में कानून-व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार होता है
पटवारी
’कोसी का घटवार’ कहानी के लेखक कौन है
शेखर जोशी
सविता कंसवाल का हाल में निधन हो गया। वे किस साहसिक खेल से जुड़ी हुई थी
पर्वतारोहण
वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय प्रदर्शन के लिए उत्तराखण्ड की कितनी महिलाओं को इस वर्ष नन्दा देवी वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
10
अनिल शाह के नेतृत्व में नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के सदस्यों ने बलजूरी शिखर पर तिरंगा फहराया। यह शिखर किस ग्लेशियर का हिस्सा है
पिण्डारी
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय की ओर से उत्तराखण्ड का पहला ओ.टी.टी एप लॉन्च किया गया। इस एप का नाम क्या है
एंबेसिन
उत्तराखण्ड में पहला किसान समृद्धि केन्द्र कहां पर खोला गया है
रूद्रपुर
वाराणसी में हुए उत्तर भारत भौगोलिक संकेतांक महोत्सव में उत्तराखण्ड
का कौन से स्थान मिला
पहला
उत्तराखण्ड में शुरू की गई लखपति दीदी योजना किससे सम्बधित है
स्वयं सहायता समूह
उत्तराखण्ड और नेपाल के बीच हाल ही में एक हवाई सेवा शुरू की गई है। इस हवाई सेवा का नाम क्या है
बुद्धा एयरलांस
उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2022 से सम्मानित स्व. गिरीश तिवारी गिर्दा किस क्षेत्र के लिए जाने जाते हैं
गीतकार
उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2021 के लिए 5 हस्तियों को सम्मान दिया गया। किस लोक गायक को यह सम्मान दिया गया
नरेन्द्र सिंह नेगी
38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड में प्रस्तावित है। ये खेल किस वर्ष आयोजित किये जाएंगे
2026
दीपावली के 11वें दिन उत्तराखण्ड में मनाये जाने वाले लोक पर्व का नाम क्या है
इगास
उत्तराखण्ड में हरेला पर्व किस मौसम में मनाया जाता है
बरसात
देहरादून जिलें का लोहारी गांव डूब गया है। यह गांव किस जल विद्युत परियोजना के कारण विस्थापित हुआ है
व्यासी
जमरानी बांध (63 मिलियन यूनिट बिजली) किस नदी पर बनाया जाएगा
कोसी
उत्तराखण्ड की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स व उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान